पटना:पटना में स्वच्छ मसौढ़ी सुंदर मसौढ़ी के दावे को नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न वार्डों की यह बजबजाती नालियां आइना दिखा रही हैं. इन दिनों साफ-सफाई नहीं होने के कारण गली मोहल्ले की नालियां सड़क पर आ गई हैं और गली नाली में तब्दील हो चुकी है. मसौढ़ी में नगर मुख्यालय के वार्ड नं 18 में साफ सफाई के नाम पर भले ही नगर प्रशासन लाखों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन हर गली मोहल्ले में इन दिनों मसौढ़ी में बजबजाती नालियां (Drains in Masaurhi) और सड़कों पर नाली आ जाने से मोहल्ले वासी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी: काले पानी की सजा भुगत रहे अशरफगंज के ग्रामीण, सड़क पर बह रहा नाला.. महामारी फैलने का सता रहा डर
गंदगी को लेकर अब लोग आंदोलन पर उतारू हो रहे हैं, रोजाना सड़कों पर उतरकर हंगामा कर रहे हैं. मसौढ़ी में गंदगी से लोग परेशान (People upset due to dirt in Masaurhi) है, जिनका कहना है कि नगर मुख्यालय के जब यह हाल है तो गांव का क्या हाल होगा. प्रशासन लगातार साफ-सफाई के दावे तो करती है, लेकिन हर मोहल्ले में नालियों की साफ सफाई नहीं हो रही है, जिससे महामारी फैलने के आसार दिख रहे हैं. लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा कि कल से ही 10 सदस्य टीम विभिन्न वार्ड में नाली की युद्ध स्तर पर साफ-सफाई करेगी, लेकिन सिस्टम पर सवाल उठना लाजमी है कि एक तरफ जहां नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण का मूल्यांकन करा रहा है. वहीं, हर वार्ड मोहल्ले में बजबजाती नालियां और कूड़े के ढेर से क्या यह स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा. नगर मुख्यालय के वार्ड नंबर 18 में साफ-सफाई को लेकर 10 सदस्य टीम गठित कर दी गई है. अब युद्ध स्तर पर साफ सफाई अभियान चलेगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP