पटना: गया NH-83 पर नीमा गांव के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग की स्थिति बदतर हो गई है. नदवा और पोठही के बीच निमा हॉल्ट के पास सड़क की स्थिती बिल्कुल ही खराब और जर्जर हो चुकी है. आए दिन इस पथ से होकर नेताओं और वरिय अधिकारियों की गाड़ियां गुजरती रहती है. लेकिन इसके बावजूद भी इनकी नजर न तो टूटे हुए मार्ग पर पड़ती है और न ही सड़क की स्थिति पर.
इसे भी पढ़ें:मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव स्तोत्र
जाम की समस्या लोग परेशान
इस पथ की चौड़ाई कम होने के कारण आए दिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. इस पथ पर जहां-तहां जल जमाव होने के कारण गड्ढे हो गए हैं. जिससे वाहनों को पार करते समय मार्ग का अंदाजा ही नहीं लगता. इस सड़क पर कभी भी सड़क हादसा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:पटना: गोरिया मठ के सामने धंसी सड़क, टला बड़ा हादसा
लोगों के अंदर दहशत व्याप्त
अब देखना यह है कि सड़क की इस बदहाली को कब दूर किया जाएगा. सड़क की दयनीय स्थिति होने की वजह से लोगों के अंदर दहशत व्याप्त हो गया है.