पटना: पूरी राजधानी जलजमाव की समस्या से जूझ रही है. ऐसे में दानापुर के लेखानगर में जलजमाव की भीषण समस्या को लेकर लोग बुधवार को सड़क पर उतर आए. स्थानियों ने दानापुर-खगौल सड़क जाम कर खूब हंगामा किया. लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीने से कॉलोनी में जलजमाव की समस्या है और पिछले चार दिनों की बारिश ने इस समस्या को और भयावह बना दिया है.
जलजमाव से जीना दूभर
लोगों ने कहा कि जलजमाव की समस्या के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़े हुए पानी से आ रही दुर्गंध ने जीना दूभर कर दिया है. कई बार तो उनके बच्चे डूबते-डूबते बचे है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वे लोग विभाग का हर दरवाजा खटखटा चुके हैं पर नतीजा कुछ नहीं निकला. कार्रवाई के नाम पर सिर्फ उन्हें आश्वासन मिला है. ऐसे में उनका गुस्सा फूटा और प्रशासन की लापरवाही से तंग आकर उन्होंने सड़क पर उतरने का फैसला किया.