पटना: प्रकाश का पर्व दीपावली को लेकर बाजार सज गया है. लोग घरों से बाहर निकलकर संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जमकर खरीदारी रहे हैं. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद पहली बार दीपावली पर्व को लेकर खरीदारी करने निकले हैं. इस दौरान संक्रमण से बचने के लिए भी भरपूर प्रयास कर रहे हैं. मास्क लगाकर लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. वहीं दुकानदारों की मानें तो पिछले 8 माह बाद बाजार में इतनी रौनक आई है.
पटना: दिवाली को लेकर सज गए बाजार, कोरोना के खतरों के बीच लोग जमकर कर रहे खरीदारी - पटना
कोरोना संक्रमण काल में बाजारों की हालत काफी खराब हो गई थी. लेकिन दीपावली और छठ पर्व को लेकर बाजारों में कुछ रौनक आयी है.
कोरोना संक्रमण काल में बाजारों की हालत काफी खराब हो गई थी. लेकिन दीपावली और छठ पर्व को लेकर बाजारों में कुछ रौनक आयी है. एक तरफ जहां लोगों में अभी भी कोरोना का खौफ है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना में खुलकर लोग अब बाजारों में निकलने लगे हैं. खरीदारी करने निकले लोगों की माने तो संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है. लोगों ने कहा कि घर से जब बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलते हैं ताकि सुरक्षित रहें.
खरीदारी पर पड़ा असर
दुकानदारों की मानें तो लगभग 8 महीने बाद मार्केट खुला है तो थोड़ी बहुत बाजारों में रौनक लौटने लगी है. वहीं कुछ दुकानदारों का कहना है कि लोग बाहर तो जरूर निकल रहे हैं लेकिन खरीदारी बहुत कम कर रहे हैं. क्योंकि लोगों के पास पैसे का अभाव हो गया है.