बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गंगा दशहरा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - गंगा घाट

सोमवार को गंगा दशहरा के मौके पर दानापुर के गंगा घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़कर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अपनी जान को खतरे में डालकर एक साथ कई लोगों ने नदी में प्रवेश किया.

patna
patna

By

Published : Jun 1, 2020, 4:52 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया त्रस्त है. इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पिछले 2 महिने से ज्यादा से लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. वहीं सोमवार को गंगा दशहरा के मौके पर दानापुर के गंगा घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़कर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

श्राद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर भगवान भाष्कर और गंगा माता को नमन किया. सनातन धर्म में गंगा दशहरा का व‍िशेष महत्‍व है. यह पर्व ज्येष्ठ शुक्ल की दशमी तिथ‍ि को मनाया जाता है. इस द‍िन स्नान और दान का व‍िशेष महत्‍व है. आज के दिन गंगा स्नान और दान करना शुभ माना जाता है. इसी को लेकर गंगा घाट पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई.

नदी में स्नान करते श्रद्धालु

लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां
इस दौरान लोगों में न तो कोरोना महामारी का खौफ दिखा और न ही लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करना जरूरी समझा. अपनी जान को खतरे में डालकर एक साथ कई लोगों ने नदी में प्रवेश किया. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं इस दौरान प्रशासन की तरफ से कोई तैयारी नहीं देखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details