पटना:इन दिनों मसौढ़ी में मोबाइल फोन चोरी की घटनाएं आम हो गईं हैं. आये दिन झप्पटा मार गैंग के लड़कों द्वारा किसी न किसी का मोबाइल छीन लिया जाता है. ऐसा ही मामला शनिवार को एक बार फिर मसौढ़ी बाजार में देखने को मिला. जहां एक पीड़ित परिवार ने मोबाइल चोर को दबोच लिया और चोर को पीटते हुए मसौढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया.
7 नवंबर को ममता देवी अपने बेटे विपिन कुमार के साथ मसौढ़ी में डॉ सुधीर कुमार के यहां इलाज के लिए गई थी. फोन पर बात करते-करते विपिन क्लिनिक से बाहर निकल गया. बाहर किसी अनजान लड़के ने विपिन से बात की. इस दौरान अनजान लड़का फोन पर बात भी करता रहा. विपिन फोन पर बात कर ही रहा था कि उस लड़के ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया और भाग गया.