बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: छेड़खानी और मारपीट के विरोध में थाने का घेराव, दोनों पक्षों में फिर चले लाठी-डंडे - इलाके में स्थिति तनावपूर्ण

स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन सुलेशन गैंग द्वारा मारपीट की जाती है. लड़कियों के साथ छेड़खानी की जाती है, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. मामले में पुलिस की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है.

थाना का घेराव

By

Published : Aug 6, 2019, 2:11 PM IST

पटना:बाढ़ थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में दो पक्षों का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आए और जमकर मारपीट हुई. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव किया और हंगामा करने लगे. मामले को शांत कराने गई पुलिस और स्थानीय में खूब बहस भी हुई. लोगों ने पत्थरबाजी भी की. पुलिस ने किसी तरह से लोगों को थाने से बाहर निकाला.

पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह ठीक से काम नहीं कर रही है. थाने का घेराव करने गये लोग गिरफ्तार व्यक्ति को रिहा करने की मांग कर रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन सुलेशन गैंग द्वारा मारपीट की जाती है, लड़कियों के साथ छेड़खानी की जाती है लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. मामले में पुलिस की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है.

छेड़खानी और मारपीट के विरोध में सैकड़ों लोगों ने थाना का किया घेराव

सुबह भी हुई थी मारपीट
आज सुबह भी बाढ़ थाना के मुख्य गेट के पास दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों की ओर से पथराव भी किया गया. जिसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने सभी उपद्रवियों को खदेड़ दिया है.

घटना के विरोध में दुकान बंद
बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र में मारपीट और छेड़खानी के विरोध में आज सभी दुकानें बंद हैं. सुलेशन गैंग के आतंक से दुकानदार भयभीत हैं. ये गैंग आए दिन उनके साथ मारपीट करता है. दुकानदारों ने इसके विरोध में आज दुकान बंद करने का निर्णय लिया है.

इलाके में स्थिति तनावपूर्ण
बता दें कि दो दिन पहले लड़कियों पर फब्तियां कसने को लेकर थाने गेट के पास जमकर बवाल मचा था और मारपीट भी हुई थी. बाढ़ थाने के सलेमपुर मोहल्ला में सुलेशन गैंग ने अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवती के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की थी. युवती के शोर मचाने पर मोहल्ले वाले इकट्ठे हो गए और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई. इलाके में दो दिनों से स्थिति तनावपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details