पटना:कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों की जनता को नवंबर महीने तक राशन देने की घोषणा की थी. लेकिन जिले में राशन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने सरकार और उनके अधिकारियों के नाकामयाबी को उजागर करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी भी की.
पटना: राशन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने पार्षद कार्यालय का किया घेराव - पार्षद कार्यालय का घेराव
पीएम मोदी के निर्देश के बावजूद पटना में जुलाई महीने से राशन नहीं मिलने से लोग काफी परेशान हैं. इसी क्रम में गुरुवार को वार्ड संख्या-60 के निगम पार्षद शोभा देवी के कार्यालय का स्थानीय लोगों ने घेराव कर पार्षद और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
पटना
दरअसल पीएम मोदी के निर्देश के बावजूद पटना में जुलाई महीने से राशन नहीं मिलने से लोग काफी परेशान हैं. इसी क्रम में गुरुवार को वार्ड संख्या-60 के निगम पार्षद शोभा देवी के कार्यालय का स्थानीय लोगों ने घेराव कर पार्षद और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वहीं मौके पर स्थानीय लोगों को राशन देने की मांग कर रहे पूर्व निगम पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि पार्षद शोभा देवी लोगों की समस्याओं से बेखबर हैं.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
- पूर्व निगम पार्षद बलराम चौधरी ने आगे कहा कि अधिकारियों के लापरवाही के कारण लॉकडाउन के दौरान जुलाई महीने में राशन नहीं मिलने से लोग खासे परेशान हैं. लोगों ने पार्षद कार्यालय का घेराव कर आगाह करते हुए कहा कि जल्द ही राशन नहीं मिला तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे.