पटनाः जल जीवन हरियाली को लेकर आज पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. इसके लिए राजधानी के लोगों ने कतार बद्ध होना शुरू कर दिया है. इसमें काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. बेली रोड, सचिवालय और इको पार्क की सड़क के दोनों तरफ लोग धीरे-धीरे इकट्ठा हो रहे हैं.
मानव श्रृंखला के लिए लोगों ने शुरू किया कतार बद्ध होना, महिलाएं और बच्चे भी ले रहे भाग - पटना न्यूज
सरकार ने जल जीवन हरियाली को लेकर जमकर प्रचार-प्रसार किया है. मानव श्रृंखला में महिला विकास निगम से लेकर आंगनबाड़ी सेविका सभी आज शामिल हो रही हैं. पटना की सभी सड़कों पर यातायात व्यवस्था बंद कर दी गई है. इसके साथ ही लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.
जमकर किया गया प्रचार-प्रसार
बता दें कि सरकार ने जल जीवन हरियाली को लेकर जमकर प्रचार-प्रसार किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लगभग सभी जिले के दौरे कर चुके हैं. इसके साथ ही सभी जगह कार्यक्रम आयोजित करके ज्यादा से ज्यादा लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की गई है.
सड़कों पर बंद रहेगी यातायात व्यवस्था
मानव श्रृंखला में महिला विकास निगम से लेकर आंगनबाड़ी सेविका सभी आज शामिल हो रही हैं. यह आज 11:30 से 12:00 बजे तक बनाई जाएगी. इस समय पटना की सभी सड़कों पर यातायात व्यवस्था बंद कर दी गई है. इसके साथ ही लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम और ट्रैफिक रूट भी तैयार किया गया है.