बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस बार होली छोड़ निकल पड़े रुपए कमाने, ताकि अगले साल उत्साह के साथ मनाएं पर्व

होली और शब-ए-बारात पर्व को छोड़कर रोजगार के सिलसिले में लोग निकल चुके हैं. उनका कहना है कि अगले साल रुपए कमा कर अच्छे से होली मनाएंगे. बिहार में काम नहीं मिल रहा है. इसलिए बाहर जा रहे हैं.

रुपए कमाने घर से निकले लोग
रुपए कमाने घर से निकले लोग

By

Published : Mar 29, 2021, 4:55 PM IST

पटनाः रंगों का त्योहार होली की खुमारी हर तरफ है. लोग धूमधाम से और शांतिपूर्वक अपने घर में ही होली मना रहे हैं. वहीं राजधानी पटना में एक ऐसी भी तस्वीर देखने को मिली, जहां अपने परिवार व दोस्तों के साथ होली मनाने के बजाय कुछ लोग चिलचिलाती धूप में सड़कों पर बैठे दिखे. हमने उनसे बात कर यह जानने की कोशिश की कि आखिर इसकी क्या वजह है. वे सड़क किनारे चिलचिलाती धूप में सड़क पर क्यों बैठे हैं.

रुपए कमाने घर से निकले लोग

ये भी पढ़ें- ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा

बिहार में नहीं मिल रहा काम
भागलपुर के रहने वाले युवक ने बताया कि उन्हें लद्दाख जाना है और शाम 7:00 बजे की फ्लाइट है. कल रात ही पटना पहुंचे हैं. तब से इसी तरह सड़कों पर ही समय काट कर रहे हैं. वहीं जब हमने पूछा कि सभी लोग अपने घर परिवार के साथ होली मना रहे हैं और आप जाने की तैयारी में हैं. इसके जवाब में उक्त युवक ने कहा कि पैसे रहेंगे तभी तो होली मनेगी. पॉकेट पूरी तरह से खाली है. बिहार में रोजगार नहीं मिल रहा. इस वजह से लद्दाख जा रहे हैं. वहां काम करेंगे और पैसे कमा कर लौटेंगे तो अगले वर्ष परिवार के साथ धूमधाम से होली मनाएंगे.

झारखंड के रहने वाले जाकिर हुसैन ने बताया कि शब-ए-बारात के त्योहार के समय सभी एक साथ घर पर रहकर दुआ करते हैं. लेकिन वे अपने घर परिवार के साथ नहीं हैं. इसका काफी दुख है. वे भी इन युवाओं के साथ लद्दाख काम करने जा रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

काम के लिए जा रहे हैं बाहर
उन्होंने बताया कि हमारे साथ करीब 40 से 50 लोग हैं, जो बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. यहां पर काम नहीं मिल रहा. जेब पूरी तरीके से खाली है. सभी लोग होली और अन्य त्योहारों में अपने परिवार के साथ रहकर खुशियां मनाते हैं. ऐसे में हम आज सड़क पर समय बीता रहे हैं. लेकिन अगले वर्ष ऐसा ना हो. हम काम के लिए लद्दाख जा रहे हैं जिससे अगले वर्ष अपने परिवार के साथ धूमधाम से त्योहार मना सकें. बिहार में मजदूरी का भी काम नहीं मिल रहा. लद्दाख में बात हो चुकी है, वहां जाकर मजदूरी और बिजली का काम करेंगे. पैसे कमाएंगे और अगले वर्ष परिवार के साथ त्योहार मनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details