पटना:बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से फोरलेन और सिक्स लेन सड़कों का निर्माण जारी है. लेकिन कई जिलों में सड़कों की जर्जर हालत से आए दिन लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी कड़ी में आर ब्लॉक से बन रहे सिक्स लेन रोड पर महेश नगर के स्थानीय लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
रास्ते की मांग को लेकर सिक्स लेन पर धरने पर बैठे सैकड़ों लोग, अंडरपास की मांग - पटना में सिक्स लेन पर धरना
दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन रोड पर स्थानीय लोगों ने महेशनगर के पास अंडरपास की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तत्काल पथ निर्माण विभाग से सम्बंधित समस्या को दूर करने की मांग की है.
अंडरपास की मांग
दीघा आर ब्लॉक सिक्स लेन रोड पर स्थानीय लोगों ने महेशनगर के पास अंडरपास की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और रोड जाम कर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि महेशनगर इलाके में एक बड़ी आबादी रहती है और आर ब्लॉक से दीघा तक बनने वाले सिक्स लेन में कहीं भी यू-टर्न नहीं दिया गया है. जिससे यहां रहने वाली एक बड़ी आबादी रोजाना प्रभावित होगी. हंगामा कर रहे लोगों की मांग है कि जब तक पथ निर्माण विभाग इलाके के लोगों की समस्या दूर नहीं करते तब तक वह सिक्स लेन सड़क पर ही धरने पर बैठे रहेंगे.
समस्या को दूर करने की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पहले महेश नगर इलाके में बने सिक्स लेन पर चिन्हित जगह पर पहले यू-टर्न दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने इसे शुक्रवार को बंद कर दिया. स्थानीय लोगों ने रोड पर अंडरपास की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तत्काल पथ निर्माण विभाग से सम्बंधित समस्या को दूर करने की मांग की है.