पटना: कोरोना वायरस के कहर के कारण देश में लॉकडाउन है. ऐसे में रमजान पर्व को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. पटना के एसएसपी ने ईटीवी भारत ने बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व से घोषित लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी भाई खुशी और उल्लास के साथ रमजान पर्व मनाएं.
एसएसपी ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पहले से ही पटना जिला प्रशासन और पटना पुलिस ने धार्मिक स्थानों पर जमावड़ा लगाने से लोगों को मना किया है. रमजान के पाक महीने में भी इस आदेश को यथावत रखा गया है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि रमजान के माह में इस पर्व को मनाने वाले लोगों को पूरी तरह से अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही इस पर्व को सेलिब्रेट करना है.
एसएसपी ने की प्रेस वार्ता रमजान पर्व पर क्या कहते हैं एसपी?
उपेंद्र शर्मा ने रमजान मनाने वाले भाइयों से अनुरोध करते हुए कहा है इस पर्व को सुरक्षा के साथ मनाएं. अभी बहुत ही संवेदनशील समय है और लोगों को इस संवेदनशील समय का ध्यान रखते हुए ही किसी प्रकार के पर्व त्यौहार मनाने चाहिए. रमजान को लेकर पटना के सभी थानों को अलर्ट किया गया है कि पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए लोगों को इस पर्व को मनाने की अनुमति दी जाए.
'लॉकडाउन तोड़ने पर होगी कार्रवाई'
एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन 2 के दौरान दी गई छूट के कारण लोगों में थोड़ी लापरवाही नजर सभी थाना के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी थाने को लॉकडाउन 2 का सख्ती के साथ पालन करवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले और जमावड़ा लगाने वाले कई लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कर उनकी गिरफ्तार की गई है.