पटना: राजधानी में दिवाली से पूर्व धनतेरस के बाजार में काफी चहल-पहल रही. सराफा बाजार हो या बर्तन बाजार हर जगह खरीदारों की भीड़ थी. बाकरगंज और बारी पथ स्थित दुकानें भी इस मौके पर खास तौर पर सजाए गए थे. पटनावासियों ने भी देर रात तक धनतेरस की खरीदारी की.
दिनभर रही बाजार में भीड़
दरअसल, पटना के प्रमुख मार्केटों में शुमाार बाकरगंज मार्केट इलेक्ट्रिक सामानों के लिए प्रसिद्ध है और इसके बगल में स्थित बारी पथ बर्तन के लिए अपने-आप में समृद्ध बाजार माना जाता है. धनतेरस में इन दोनों ही आइटमों की खासी मांग रहती है. लिहाजा यहां दिनभर खरीदारों की भीड़ रही.
देर रात तक होती रही खरीदारी
ज्वेलरी दुकानों पर भी देर रात तक धनतेरस की खरीदारी होती रही. सर्राफा मंडी के दुकानदारों ने बताया कि मंदी का असर तो जरूर देखा जा रहा है, फिर भी शहरवासियों इस मौके पर जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा लोग को दीवाली के मद्देनजर घरों को सजाने वाली झालर बत्तियों से साथ-साथ मिट्टी के दीये भी आकर्षित कर रहे थे.
ज्वेलरी की दुकान पर खरीदारी करते लोग चौकस था प्रशासन
इस मौके पर प्रशासन भी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चौकन्ना था. बाकरगंज और बारी पथ के इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही बंद थी. जिससे लोगों को सड़कों पर चलने में परेशानी नहीं हुई. ग्राहकों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों ने भी प्रशासन के इस कदम की सराहना कर रहे थे.