बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना वायरस के बीच बर्ड फ्लू की आशंका, कौओं के मरने की खबर से लोगों में दहशत - पटना

एक तरफ कोरोना महामारी से लोग डरे सहमे हैं. अब बर्ड फ्लू के दस्तक की आशंका से लोगों में दहशत का माहौल है. सभी अपने-अपने घरों में दुबके हैं.

patna
patna

By

Published : Apr 17, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 5:04 PM IST

पटना:जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बर्ड फ्लू की आशंका से लोग दहशत में हैं. कई जगह मृत कौओं के पाए जाने से लोगो को बर्ड फ्लू के फिर से दस्तक देने का डर सता रहा है. इस बीच कई कौओं के मरने की खबर मेडिकल टीम को दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

एक साथ कई मृत कौओं के पाए जाने से लोगों में दहशत

राजधानी पटना में कई जगहों पर एक साथ कई मृत कौओं के पाए जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. लोग खिड़की, दरवाजे लगाकर अपने घरों में ही बंद हो गए हैं. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि एक साथ इतने कौए क्यों मर रहे हैं. पटना के कई छतों पर कौए छटपटा कर मर रहे हैं. इस घटना से लोगों में दहशत फैल गया है.

पेश है एक रिपोर्ट

लोगों में डर के साथ आक्रोश
स्थानीय निवासी बताते हैं कि एक के बाद एक कौए अलग-अलग छतों और सड़कों पर छटपटा कर गिरते देखे जा रहे हैं. इससे लोगों में काफी डर फैल गया है. उन्होंने बताया कि एक तरफ कोरोना महामारी से लोग डरे सहमे हैं. अब बर्ड फ्लू के दस्तक की आशंका से लोगों में दहशत का माहौल है. सभी अपने-अपने घरों में दुबके हैं. कौओं के मरने की खबर स्थानीय थाने को दी गई, लेकिन मदद नही मिल पाई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है. गौरतलब है कि इस इलाके से एक महीने पहले भी कौओं के मरने की खबर आई थी.

Last Updated : Apr 17, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details