पटना: राजधानी में हुई भारी बारिश के कई दिन हो गए हैं. लेकिन, जलजमाव से अबतक जिलेवासियों को पूरी तरह से निजात नहीं मिल पायी है. शहर के दानापुर, विजय बिहार कॉलोनी और आरपीएस मोड़ अभी भी पूरी तरह से जलमग्न है. सरकार और नगर विकास विभाग की लापरवाही के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है.
लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन
जलजमाव से परेशान लोगों ने सड़क पर उतरकर आंदोलन करना शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सगुना मोड़ और खगौल रोड को जाम कर आगजनी की और सरकार के विरोध में नारे लगाए. बता दें कि 5 हजार से ज्यादा की आबादी वाले विजय बिहार कॉलोनी में जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने सरकार के साथ-साथ सांसद रामकृपाल यादव पर भी आरोप गंभीर लगाया है.
सरकार पर आरोप
सांसद पर आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि सांसद ने ही जबरन लेखानगर को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए नाले को कटवा दिया. इससे लेखानगर का सारा पानी विजय बिहार कॉलोनी में घुस गया है. इस कारण से यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि इलाके में जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दशहरा बीतने के बाद बच्चों का स्कूल भी खुलने वाला है. लेकिन इलाके में पानी जमा होने के कारण बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे.
अनशन और उग्र आंदोलन की चेतावनी
आगजनी और हंगामा कर रहे लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे मोहल्ले से जल्द से जल्द पानी का निकासी करवाया जाए. अगर इस समस्या पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हमलोग अनशन पर बैठेंगे और जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन भी करेंगे. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत करवाया और जाम हटवा दिया.