पटना: जिले के एक गांव में चोरी की नियत से हथियार के साथ पड़ोसी के घर में घुसे एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने युवक का आधा सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई.
पटना: पड़ोसी के घर में घुसे युवक को लोगों ने पकड़ा, सिर मुंडवाकर घुमाया पूरा गांव - युवक का सिर मुंडवाकर घुमाया गांव
पटना के चंदा गांव में एक युवक हथियार के साथ पड़ोसी के घर में घुसा था. इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.
मामला जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव का है. ग्रामीणों के अनुसार एक युवक पड़ोसी के घर रात में चोरी और बुरी नीयत से हथियार के साथ घुसा था. घर से निकलते समय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने उसका आधा सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया. उसके पास से 5 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ.
युवक को भीड़ से बचाई पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाकर थाने ले आई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, पूरे क्षेत्र में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.