बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बहुते टेंशन है! कोविड जांच केन्द्र को देख 'फरार' हो जा रहे महाराष्ट्र से आने वाले यात्री

कोरोना जितना तेजी से फैल रहा है, लोग उतना ही लापरवाह नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें दानापुर रेलवे स्टेशन की है, जहां पुणे से आए यात्रियों ने चिंता बढ़ा दी है. यात्री बिना जांच कराए यहां से निकल जा रहे हैं.

पुणे से लौट रहे यात्री
पुणे से लौट रहे यात्री

By

Published : Apr 15, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 12:37 PM IST

पटनाःकोरोना के दूसरे लहर में संक्रमण जितना खतरनाक साबित हो रहा है, लोग उतने ही लापरवाह होते जा रहे हैं. महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई जैसे शहरों से आने वाले यात्रियों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. दानापुर स्टेशन पहुंच रहे यात्री बिना कोरोना जांच करवाए, मौका देखकर भागने की फिराक में लगे रहते हैं. यात्रियों की इन हरकतों से कोरोना के खिलाफ जंग कहीं न कहीं कमजोर पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ेंः महाराष्ट्र से सीतामढ़ी पहुंची ट्रेन, 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव

जांच करवाने से कतरा रहे लोग
महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेनों से बड़ी संख्या में लोग दानापुर पहुंच रहे हैं. लेकिन समस्या ये है कि वे बिना कोविड जांच करवाए ही बाहर निकल जा रहे हैं. या निकलने की फिराक में लगे रहते हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः महाराष्ट्र से 3 ट्रेनें पहुंचीं पटना, 57 यात्री कोरोना पॉजिटिव

ऑटो रिक्शा में भी लापरवाही
दानापुर स्टेशन पर पुणे एक्सप्रेस से भारी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. यहां प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों का कोविड जांच भी किया जा रहा है. वहीं इन यहां से निकलने के बाद ऑटो रिक्शा में भी लापरवाही देखने को मिल रही है. प्रशासन इसे लेकर कितना गंभीर है, इसका तस्वीरों से ही पता चलता है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details