बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देखें VIDEO: बाढ़ के उमानाथ घाट पर स्नान के दौरान डूबने लगी महिला, स्थानीय युवकों ने बचाई जान - उमानाथ गंगा नदी घाट

उमानाथ गंगा नदी घाट पर एक महिला स्नान के दौरान डूबने लगी. गनीमत रही की समय रहते स्थानीय युवकों की नजर डूब रही महिला पर पड़ी. जिसके बाद युवकों ने नाव के सहारे महिला को नदी से बाहर निकाला.

बाढ़
बाढ़

By

Published : Nov 5, 2020, 7:30 PM IST

पटना:बाढ़ के उमानाथघाट पर स्नान करने आई महिला नदी की तेज धारा में डूबने लगी. स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण महिला को डूबने से बचाया जा सका. फिलहाल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जहां महिला का इलाज जारी है.

कार्तिक स्नान करने आई थी महिला
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्तिक मास शुरू हो चुका है. ऐसे में प्रसिद्ध उमानाघाट पर दूर-दूर से श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं. गुरुवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे हुए थे. इसी क्रम में स्नान के दौरान एक महिला अचानक नदी की तेज धार में फंस गई. जिस वजह से वह डूबने लगी. हालांकि, शोरगुल होने के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को नाव के सहारे सुरक्षित बचा लिया. नदी से बाहर निकलने के बाद महिला बेहोश हो गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

देखें VIDEO

हजारों की संख्या में जुटते हैं श्रद्धालु
गौरतलब है कि शरद पूर्णिमा के बाद से कार्तिक मास प्रारंभ होता है. ऐसे में उमानाथघाट पर दूर-दूर से भक्त गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाने के लिए आते हैं. धार्मिक जानकारों की मानें तो इस महीने भगवान विष्णु जल में निवास करते हैं. इसलिए सुबह सूर्योदय के पहले गंगा स्नान करने से बहुत अधिक पुण्य और धन का लाभ होता है. हालांकि, उमानाथ घाट पर भक्तों की भारी भीड़ होने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. जिस वजह से स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details