बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुण्यतिथि: याद किए गए संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर, पटना DM ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि - डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की पुण्यतिथि

संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को लेकर पटना के जिलाधिकारी ने कई पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों के साथ माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पटना
संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि

By

Published : Dec 6, 2020, 12:01 PM IST

पटना: भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की पुण्यतिथि पर देश भर में लोग उन्हें याद कर रहे हैं. इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. महान समाज सुधारक और विद्वान बाबासाहेब का निधन 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली स्थित उनके घर पर हुआ था.

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को लेकर पटना के जिला अधिकारी ने कई पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि
भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप मे देशभर में मनाया जा रहा है. इस दिन कई राजनीतिक कार्यालय में भी बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इसी दौरान पटना जिले के जिला अधिकारी कुमार रवि ने हाईकोर्ट पास स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कई पदाधिकारी और कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. सभी लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित
भीमराव अंबेडकर मधुमेह से पीड़ित थे. 6 दिसंबर 1956 को उनकी मृत्यु दिल्ली में नींद के दौरान उनके घर में हो गई थी. 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details