पटना: कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन(Omicron Variant) के दहशत से लोग एक बार फिर से खौफजदा हैं. आज भी पटना के ग्रामीण इलाके के लोग वैक्सीन लेने से भागते नजर आ रहे हैं. मसौढ़ी के कई गांव के लोग टीका लेने से इनकार कर रहे (People Refusing To Take Corona Vaccine) हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही टीका लगाने का लक्ष्य भी अधूरा ही रह जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:ओमीक्रोन संक्रमण: नेपाल से पटना आए 3 बस यात्री कोरोना संक्रमित, अभी तक नहीं हुई सहयात्रियों की ट्रेसिंग
कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर पूरे देश में स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है. गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग दस्तक अभियान के तहत डोर-टू-डोर टीकाकरण (Door To Door Vaccination Campaign) कर रहे हैं. इसके बावजूद अभी भी मसौढ़ी के कई ऐसे गांव हैं, जहां लोग टीकाकरण करवाने से भाग रहे हैं. पचरुखिया गांव में अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो टीका नहीं लेना चाह रहे हैं. वहीं बेर्रा, पीपला, महुआ बिगहा जैसे कई गांव हैं जहां पर लोग टीका नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं.