बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba के बिहार आगमन पर सियासत, लेकिन आम लोगों के मन में क्या है? जानें - Bageshwar Dham Baba Dhirendra Krishna Shastri

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन (Dhirendra Shastri arrival in Patna) को लेकर राजनीतिक बयानबाजी के बीच आग लोग स्वागत की तैयारी का बात कर रहे हैं. एक तरफ जहां महागठबंधन के नेता उनके आगमन का विरोध कर रहे हैं. वहीं आम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके स्वागत की बात कही. लोगों ने साफ तौर पर कहा कि बागेश्वर बाबा जो भी बात बताते हैं सच्ची बात बताते हैं उनका कथावाचन काफी अच्छा होता है. पढ़ें पूरी खबर..

बागेश्वर बाबा
बागेश्वर बाबा

By

Published : Apr 29, 2023, 4:16 PM IST

पटना में बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आमगन

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham Baba Dhirendra Krishna Shastri ) आने वाले हैं. उनके आगमन से पहले ही बिहार में सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर पटना आगमन को लेकर अपना वीडियो जारी किया था. अब बागेश्वर धाम सरकार के पटना आगमन को लेकर राजनीतिक गलियारों में विवाद शुरू हो गया है. इसी पर लोगों की भी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई, कि आखिर आम लोगों की उनके आगमन पर क्या राय है.

ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba : 'जेल में होने चाहिए बागेश्वर बाबा जैसे संत'.. जगदानंद सिंह

तेजप्रताप ने शुरू किया है विरोधः सबसे पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर धाम सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने के लिए आ रहे हैं. अगर पटना में हिंदू-मुस्लिम लड़वाने की बात करेंगे, तो मैं उनका विरोध करूंगा. एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा. इसके बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी कहा कि बागेश्वर धाम को जेल के अंदर होना चाहिए.

खेल मंत्री ने बागेश्वर धाम सरकार को पहचाने से किया इंकारः इन सब के बीच जब खेल संस्कृति युवा मंत्री जितेंद्र राय से पूछा गया कि धीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं, इस पर आप क्या कहेंगे, तो उन्होंने कहा कि कौन है धीरेंद्र शास्त्री? हम नहीं जानते हैं. वहीं बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सनातन धर्म के लिए आ रहे हैं तो यह अच्छी बात है, लेकिन अगर यहां पर सांप्रदायिकता का जहर घोलेंगे तो सरकार सख्त है.

"सनातन धर्म के लिए आ रहे हैं तो यह अच्छी बात है, लेकिन अगर यहां पर सांप्रदायिकता का जहर घोलेंगे तो सरकार सख्त है"-अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

धीरेंद्र शास्त्री को बिहार में रोकने वाला कोई नहींः धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन पर भोजपुरी अभिनेता मनोज राणा ने कहा कि बागेश्वर बाबा के पटना आगमन पर श्रद्धालु भक्तों में काफी उत्साह है उनका भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार महाराज की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. पहली बार बिहार आ रहे हैं तो लोगों में निश्चित तौर पर उत्साह रहेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग बागेश्वर बाबा का विरोध कर रहे हैं, यह उचित नहीं है. वहीं मनोज राणा ने कहा कि हमारे भाई मित्र पवन सिंह भोजपुरी कलाकार हैं. वह हर मंच से कहते हैं कि पवन को कौन रोकी, उन्होंने कहा कि वैसे ही बागेश्वर बाबा है जो पवनसुत हनुमान जी के भक्त हैं उनको बिहार में कोई रोकने वाला नहीं है.

"बागेश्वर बाबा के पटना आगमन पर श्रद्धालु भक्तों में काफी उत्साह है उनका भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा. बागेश्वर धाम सरकार महाराज की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. पहली बार बिहार आ रहे हैं तो लोगों में निश्चित तौर पर उत्साह रहेगा. जो लोग बागेश्वर बाबा का विरोध कर रहे हैं, यह उचित नहीं है" -मनोज राणा, भोजपुरी अभिनेता

धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर लोग उत्साहितः बागेश्वर बाबा पर जिस तरह से बयान बाजी चल रही है. इसको लेकर कई लोगों से हमने बात की तो लोगों ने कहा कि वह जो बोलते हैं, सच बोलते हैं. वह जो भविष्यवाणी करते हैं, वह सच होती है. उनके दरबार में जो लोग पहुंचते हैं. वह पहले ही जान जाते हैं और लिख लेते हैं. यह गलत नहीं है. तेज प्रताप के बयान को लेकर के लोगों ने कहा कि कई लोग हैं, जिन्होंने रथ को रोका, बाबा बागेश्वर को रोकने में लगे हुए हैं. यह उचित नहीं है.

वोट बैंक के लिए बाबा कर नेता कर रहें विरोधःलोगों ने कहा कि राजनीतिक पार्टी वोट बैंक की राजनीति में जुटी रहती है. बाबा बागेश्वर हिंदुत्व की बात करते हैं तो राजनीतिक पार्टियों को खलती है. इसलिए कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. कई लोगों ने तरह-तरह की बातें कही, कि जो लोग बागेश्वर बाबा का विरोध कर रहे हैं, वह हिंदू नहीं है. धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर बिहार में हलचल तेज हो गई है. लोग उनके आगमन को लेकर के तरह-तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं. गांधी मैदान में धीरेंद्र शास्त्री का प्रोग्राम होना था, लेकिन अनुमति नहीं दी गई. इस कारण से अब धीरेंद्र शास्त्री का दरबार नौबतपुर में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details