बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले का भारत ने दिया जवाब, बिहार में खुशी की लहर - उत्साह

भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई से आम लोग भारतीय वायु सेना को बधाई दे रहे हैं और लोगों ने कहा कि जिस तरह सरकार ने 40 जवानों की शहादत का बदला लिया है उससे भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ी है.

पटना निवासी

By

Published : Feb 26, 2019, 2:57 PM IST

पटनाः पुलवामा हमले के बाद मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. भारत की इस कार्रवाई से आम लोगों में काफी खुशी का माहौल है. इस खबर से बिहार में भी खुशी की लहर देखने को मिली.

भारत की जवाबी कार्रवाईसे लोगों में उत्साह
भारत की इस जवाबी कार्रवाई से लोग बहुत खुश हैं. उन्होंने भारतीय वायु सेना के इस कदम को सही बताया क्योंकि पाकिस्तान को मुंह-तोड़ जवाब देना बहुत जरुरी हो गया था. हालांकि लोगों ने ये भी कहा कि इस कदम को उठाने में थोड़ी सी देर हो गई, ऐसा कदम थोड़ा और पहले उठाना चाहिये था. लेकिन लोगों ने भारतीय वायु सेना को सलाम कर इस कार्रवाई का स्वागत किया.

पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद लोग भारत सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग कर रहे थे. इस हमले में सीआरपीएफ के लगभग 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल था.

पटना निवासी की प्रतिक्रिया

आम लोगों ने भारतीय वायु सेना को दी बधाई
वहीं मंगलवार को भारतीय वायु सेना के जवानों ने मिराज 2000 से पाकिस्तान के अंदर घुसकर पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई से आम लोग भारतीय वायु सेना को बधाई दे रहे हैं और लोगों ने कहा कि जिस तरह सरकार ने 40 जवानों की शहादत का बदला लिया है उससे भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details