पटनाः बिहार समेत राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर (Water Level of Ganga) लगातार बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश का पानी गंगा में आने से जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. राजधानी पटना के दोनों घाटों पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर (Above Danger Mark) बह रही है. जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर है. नदियों के तट की जिला प्रशासन की तरफ से निगरानी की जा रही है. हालांकि लोग गांधी घाट पर तेज धारा में जान जोखिम डाल कर छलांग लगाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ऐसे रहे हालात तो टूट सकता है 2016 में आयी बाढ़ का रिकॉर्ड, संकट में लाखों लोगों की जिंदगी
बता दें कि गंगा के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी से दियारा के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी में फसलें पूरी तरह से डूब गई हैं. गंगा का जलस्तर 2016 में आई बाढ़ से 70 सेंटीमीटर अभी भी नीचे है. गांधी घाट पर गंगा नदी खतरे के निशान से 48.6 मीटर ऊपर बह रही है. गंगा नदी का पानी फिलहाल खतरे के निशान से 129 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है.