बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैसे निकालने के लिए बैंकों में उमड़ रही लोगों की भीड़, सेनेटाइज के बाद मिल रही इंट्री - लॉक डाउन

बैंकों में पैसे आने की सूचना मिलते ही खाताधारी बड़ी संख्या में अपने नजदीकी बैंक पहुंच रहे हैं. सरकार की तरफ से 500 रुपये लॉक डाउन में लाभार्थियों को खर्च करने के दिए जा रहे हैं. बैंक में इंट्री के पहले सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखा जा रहा है.

patna
बैंकों में उमड़ी भीड़

By

Published : Apr 7, 2020, 8:56 PM IST

पटनाः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए फिलहाल पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. लॉक डाउन में गरीब लोगों को प्रभावित होने से बचाने के लिए बिहार सरकार मदद पहुंचा रही है. सभी बैंकों में जनधन योजना खाताधारी के खाता में पांच सौ प्रति लोगों जमा कर दिया गया है. लाभार्थियों को खाता में पैसे पहुंचने की खबर पाते ही बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी है.

राजधानी पटना में पैसे निकालने के लिए खाताधारियों की लंबी भीड़ लग रही है. भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस और बैंक कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ रही है. सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जा रहा है. वहीं, बैंककर्मी सेनेटाइज कर अंदर आने की अनुमति दे रहे हैं.

बैंक शाखा में सेनेटाइज के बाद इंट्री

बैंक ऑफ बड़ोदा पटना सिटी शाखा के उप प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक सभी नियमों का पालन कर लाभार्थियों को पैसा दे रही है. जनधन योजना के माध्यम से सूबे की सरकार ने सभी महिला खाताधारियों को प्रत्येक महीने पांच-पांच सौ रुपये देने की घोषणा की है. सभी लाभार्थी अपना खाता लेकर अपने-अपने बैंकों में पहुंच रहे है. बैंक पहुंचते ही बैंक कर्मी सेनेटाइजिंग करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस का घेरा कर बैंक के अंदर इंट्री दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details