बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में लगा अनोखा पोस्टर... बिहार में चुनाव से भागेगा कोरोना! - कोरोना को भगाने के लिए लगाया गया पोस्टर

बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए नाराज जनता कोरोना भगाने के लिए सरकार को राज्य में फिर से चुनाव कराने का सुझाव दिया है. दरअसल, बुधवार की सुबह पटना की सड़कों पर पोस्टर देखा गया, जिसे पर मुख्यमंत्री नीतीश के नाम बिहार की पीड़ित जनता की ओर से लगाया गया है.

Corona Poster
Corona Poster

By

Published : Apr 14, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 3:24 PM IST

पटना:राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. प्रतिदिन कोरोना के सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन संसाधनों की कमी ने सरकार की एक बार फिर दावों की पोल खोल दी है.

जिसको लेकर नाराज जनता कोरोना भगाने के लिए सरकार को राज्य में फिर से चुनाव कराने का सुझाव दिया है. बता दें कि बुधवार की सुबह पटना की सड़कों पर पोस्टर देखा गया, जिसे पर मुख्यमंत्री नीतीश के नाम बिहार की पीड़ित जनता की ओर से लगाया गया है.

देखें वीडियो

पोस्टर में लिखी गई हैं ये बातें

"कोरोना भगाने के लिए बिहार में भी हो चुनाव. थके और हारे हुए मुख्यमंत्री से बिहार और कोरोना संभल नहीं रहा है. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में ICU में भर्ती है. इसलिए कोरोना के साथ-साथ बेरोजगारी भगाने के लिए बिहार में भी तुरंत चुनाव कराए जाने चाहिए. निवेदक - बिहार की पीड़ित जनता."

पटना में लोगों ने लगाया अनोखा पोस्टर

राज्य में तेजी से फैल रहा संक्रमण
बिहार में कोरोना संक्रमण के हालात आए दिन बिगड़ते जा रहे हैं और मंगलवार के दिन रिकॉर्ड 4157 नए संक्रमित सामने आए, जिसमें से राजधानी पटना में 1205 नए संक्रमित मिले. राजधानी पटना के सरकारी अस्पतालों में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details