पटना: इन दिनों पटना गया रेलखंड(Patna Gaya Railway Line) में अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. जगह-जगह पर रेल पुलिस की ओर से अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी में नदवां रेलवे स्टेशन (Nadwan Railway Station) के पास अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त नाराजगी है. क्रॉसिंग से तकरीबन 113 गांव के लोगों के आने-जाने का एकमात्र रास्ता है. साल 1996 से की यहां के लोग रेलवे फाटक की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वर्षों से सज रही नदौल में रेलवे ट्रैक पर सब्जी मंडी, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा!
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हमलोग सरकार से फाटक बनाने की मांग कर रहे हैं. बावजूद अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. लोगों ने कई बार रेल मंत्री, स्थानीय सांसद से मिलकर रेलवे फाटक बनाने की मांग कर चुके हैं. स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव ने भी नदवां रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग बनाने को लेकर अपनी पहल दिखाई थी और रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर भेजा था, लेकिन आज तक उस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई.