बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कंगना के समर्थन में उतरे पटनावासी, शिवसेना के खिलाफ की नारेबाजी - शिवसेना के खिलाफ नारेबाजी

कंगना रनौत के मुंबई वापस लौटने को लेकर शिवसेना ने अपनी नाराजगी जताई है. वहीं इसी दौरान मुंबई स्थित कंगना रनौत का कार्यालय भी बीएमसी द्वारा तोड़ा गया है. इसे लेकर पटना में जस्टिस फॉर सुशांत बैनर तले संगठन कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है.

पटना
पटना

By

Published : Sep 9, 2020, 4:50 PM IST

पटना:इन दिनों सुशांत सिंह कथित आत्महत्या मामले में जारी जांच और मुंबई लौटी कंगना रनौत को लेकर मचे हो-हल्ले को लेकर देश भर में चर्चा है. इसी क्रम में जस्टिस फॉर सुशांत के बैनर तले पटना के राजीव नगर इलाके में लोगों ने कंगना रनौत के कार्यालय तोड़े जाने का विरोध किया. विरोध कर रहे लोगों ने महाराष्ट्र सरकार हाय-हाय और कंगना के समर्थन में जमकर नारे लगाए.

दरअसल, कंगना रनौत के मुंबई वापस लौटने को लेकर शिवसेना ने अपनी नाराजगी जताई है. इसी दौरान मुंबई स्थित कंगना रनौत का कार्यालय भी बीएमसी द्वारा तोड़ा गया है. इसे लेकर पटना में जस्टिस फॉर सुशांत बैनर तले संगठन कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. बीएमसी ने मानक के विरुद्ध निर्माण बताकर कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ने की कवायद शुरू की. हालांकि बॉम्बे हाइकोर्ट ने फिलहाल इसपर रोक लगा दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कंगना समर्थकों में नाराजगी
गौरतलब है कि बीएमसी ने कंगना रनौत के मुंबई स्थित कार्यालय पर अवैध निर्माण का आरोप लगाकर यह कार्रवाई शुरू की है. वहीं इसे लेकर देशभर में कंगना के समर्थकों ने इसका विरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details