बाढ़: घोसवारी थाना क्षेत्र के रामनगर में दलित समाज के दोहरे हत्याकांड के मामले में रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एकजुट होकर थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने एनएच 82 को पूरी तरह से जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बाढ़: डबल मर्डर मामले में उग्र लोगों ने किया थाने का घेराव, उचित कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
हंगामा कर रहे थे पीड़ित परिवारों का आरोप था कि घोसवारी थाने की पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, मुआवजे को लेकर ग्रामीण उग्र थे. हालांकि घटना के बाद स्थानीय निवासी और स्थानीय पुलिस की मदद से सभी लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया गया.
हंगामा कर रहे थे पीड़ित परिवारों का आरोप था कि घोसवारी थाने की पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं मुआवजे को लेकर ग्रामीण उग्र थे. हालांकि घटना के बाद स्थानीय निवासी और स्थानीय पुलिस की मदद से सभी लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया गया. इस बीच घोसवारी पहुंचे बाढ़ के एसपी अम्बरीश कुमार राहुल ने बताया कि मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. परिजनों के बयान पर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस कर रही जांच
एसपी ने बताया कि पूरे मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. वहीं डीजे बजाने को लेकर भी मृतक और आरोपी के बीच विवाद चल रहा था. पुलिस दोनों एंगल से जांच में जुटी है.