बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में PDS डीलर की मनमानी, कार्डधारियों ने किया सड़े अनाज वितरण का विरोध - news of bihar

स्थानीय पार्षद रामप्रवेश चौधरी और विभूति भूषण गुप्ता ने बताया कि इन दोनों वार्डों में पीडीएस डीलर वीरेंद्र कुमार यादव हैं. इनके द्वारा सड़े और कीड़े लगे हुए अनाजों का वितरण किया जा रहा था. लोगों ने सड़े हुए राशन को लेने से इंकार कर अपना विरोध दर्ज कराया है.

पटना
पटना

By

Published : Aug 12, 2020, 4:26 PM IST

पटना : राजधानी से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा सड़े और कीड़े लगे बेकार अनाजों के वितरण की बात सामने आ रही है. जहां लाभार्थियों ने अनाज लेने से इनकार करते हुए विरोध प्रदर्शन कर सरकार और डीलरों के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया है. घटना खगौल नगर परिषद के वार्ड संख्या 5 और 10 की है.

स्थानीय पार्षद रामप्रवेश चौधरी और विभूति भूषण गुप्ता ने बताया कि इन दोनों वार्डों में पीडीएस डीलर वीरेंद्र कुमार यादव हैं. इनके द्वारा सड़े और कीड़े लगे हुए अनाजों का वितरण किया जा रहा था. लोगों ने सड़े हुए राशन को लेने से इंकार कर अपना विरोध दर्ज कराया है. पार्षद के मुताबिक अभी अगस्त माह का राशन वितरण किया जा रहा है. वहीं जून और जुलाई का राशन वितरण अब तक नहीं किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'समस्याओं को दूर किया जाएगा'
पार्षदों ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि पीडीएस डीलर द्वारा अधिकांश लोगों को कार्ड रद्द हो गया कह कर लौटा दिया गया है. जबकि इसे सुधारने के लिए दर्जनों बार लोग आधार और राशन कार्ड का फोटो जमाकर चुके हैं. वहीं लोगों की शिकायत पर पहुंची भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार की सलाहकार समिति सदस्य संगीता सिन्हा ने बताया कि लोगों की शिकायत को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर उनका समाधान किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details