बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन - etv live

अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर कब्रिस्तान की जमीन ( Bhagwat Nagar Cemetery Land ) पर भू-माफियाओं के कब्जा को लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. कब्रिस्तान हिफाजती कमेटी के सदस्यों ने कहा कि स्थानीय थाना से कोई सहयोग नहीं मिला है. जबकि 2014 में तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने इस जमीन पर स्टे लगाया था.

अगमकुआं में प्रदर्शन
अगमकुआं में प्रदर्शन

By

Published : Dec 1, 2021, 8:54 PM IST

पटना: पटना सिटी में अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित भागवत नगर इलाके में सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन के समीप कुछ लोगों ने जमकर नारेबाजी ( People Protested Against Land Mafia ) की. भू-माफियाओं के जबरन कब्जा करने को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया. स्थानीय लोग और कब्रिस्तान हिफाजती कमेटी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- बांकाः जमीन विवाद में सैकड़ों राउंड चली गोलियां, बमबारी से लोगों में दहशत

लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरन अवैध रूप से कब्रिस्तान की जमीन पर घेराबंदी कर रहे थे. इस घटना को देख स्थानीय लोग एवं कब्रिस्तान हिफाजती कमेटी के सदस्यों ने विरोध कर जमकर भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मोहमद नेयाज अहमद ने बताया कि सदियों से यह जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड के कब्रिस्तान की है. इस जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है और उन्हें जबरन कब्जा करना चाहते हैं.

अगमकुआं में प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि इस मामले में थाने से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है. जबकि पिछले समय के तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने स्वयं आकर इस कब्रिस्तान पर चल रहे निर्माण को बंद कराया था. लेकिन वर्तमान समय मे थाने से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, डीएम को जांच का आदेश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details