पटना: पटना सिटी में अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित भागवत नगर इलाके में सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन के समीप कुछ लोगों ने जमकर नारेबाजी ( People Protested Against Land Mafia ) की. भू-माफियाओं के जबरन कब्जा करने को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया. स्थानीय लोग और कब्रिस्तान हिफाजती कमेटी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- बांकाः जमीन विवाद में सैकड़ों राउंड चली गोलियां, बमबारी से लोगों में दहशत
लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरन अवैध रूप से कब्रिस्तान की जमीन पर घेराबंदी कर रहे थे. इस घटना को देख स्थानीय लोग एवं कब्रिस्तान हिफाजती कमेटी के सदस्यों ने विरोध कर जमकर भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मोहमद नेयाज अहमद ने बताया कि सदियों से यह जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड के कब्रिस्तान की है. इस जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है और उन्हें जबरन कब्जा करना चाहते हैं.