पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन क्वारंटीन सेंटरों की संख्या में लगातार वृद्धि कर रही है. जिले के दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक इलाके के राजकीय मध्य विद्यालय में क्वारंटीन सेंटर बनवाया गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने इलाके में बनाए गए इस क्वारंटीन सेंटर का जमकर विरोध किया.
पटना: क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने का इलाके के लोगों ने किया विरोध, जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - Patna
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई जगहों पर क्वारंटीन सेंटर बनाया जा रहा है. वहीं रामजीचक इलाके में स्थानीय लोगों ने राजकीय मध्य विद्यालय में बनाए जा रहे क्वारंटीन सेंटर का विरोध किया.
लोगों ने क्वारंटीन सेंटर का किया विरोध
रामजीचक इलाके में स्थानीय लोगों ने राजकीय मध्य विद्यालय के मुख्य द्वार पर खड़े होकर जिला प्रशासन से इस इलाके में क्वारंटीन सेंटर के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है. मौके पर मौजूद लोगों ने जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. लोगों का कहना है कि क्वारंटीन सेंटर यहां बनने से इलाके के कई लोग संक्रमित हो सकते हैं.
इलाके के लोग हो सकते हैं संक्रमित
स्थानीय वार्ड पार्षद राजु रंजन ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामजीचक इलाके में फिलहाल एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं है. मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में संक्रमित लोगों के आने से स्थानीय लोगों में भी संक्रमण के फैलाव की आशंका है. इसी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस क्वारंटीन सेंटर को जल्द से जल्द हटा लेने की मांग की है.