बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः राशन नहीं मिलने पर लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा

जक्कनपुर में वार्ड 17 में राशन नहीं मिलने पर लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन गरीब, असहाय लोगों की मदद नहीं कर रहा है.

patna
patna

By

Published : Apr 22, 2020, 3:26 PM IST

पटनाः लॉकडाउन के दौरान सरकार ने लोगों को राशन देने का आदेश जारी किया है. लेकिन फिर भी लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ताजा मामला राजधानी के जक्कनपुर के वार्ड नंबर 17 का है. जहां राशन नहीं मिलने की वजह से सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए. वहीं, कदम कुआं थाना क्षेत्र के चूड़ी मार्केट में भी राशन की मांग को लेकर महिलाएं सड़क पर उतर आई.

सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा
जक्कनपुर में वार्ड-17 में राशन नहीं मिलने पर लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन गरीब, असहाय लोगों की मदद नहीं कर रहा है. सड़कों पर उतरी भीड़ में आरजेडी के नेता भी नजर आए. पुलिस ने जब नेता को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को सड़क पर से हटाया. आरजेडी नेता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

देखें रिपोर्ट

स्थानीय पार्षद नहीं कर रहे मदद
वहीं, चूड़ी मार्केट में राशन की मांग को लेकर सड़क पर उतरी महिलाओं ने स्थानीय पार्षद पर इस आपात स्थिति में सहायता नहीं करने का आरोप लगाया है. यहां महिलाएं 'हम भूखे हैं हमें राशन दो' जैसे नारे लिखकर तख्तियां लेकर खड़ी थी. सड़क पर उतरी महिलाओं ने बताया कि उन्हें सरकार की ओर से न खाद सामग्री और न ही बैंक अकाउंट में भेजे गए हजार रुपये की सहायता प्राप्त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details