पटना: जन संघर्ष मोर्चा और राजनीति दलों के सदस्यों ने कूड़ा डंपिग केंद्र को हटाने की मांग को लेकर बुधवार को राजधानी में प्रदर्शन किया. लोग अगमकुआं-कुम्हरार रोड में बिस्कोमान गोलंबर के पास प्रदर्शन कर निगम की ओर से बनाये गये कूड़ा डंपिग यार्ड को लेकर आक्रोश जताया.
पटना: कूड़ा डंपिग यार्ड हटाने की मांग को लेकर लोगों ने दिया धरना
पटना में हर तरफ गंदगी का अंबार लगा है. भयंकर कूड़ा डंपिंग केंद्र से पचास हज़ार की आबादी ग्रसित है. गौरतलब है कि शहर के अगमकुआं मंदिर के पास ये कूड़ा डंपिंग केंद्र बनाया गया है.
'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का नारा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' का नारा दे रहे हैं. लेकिन पटना में हर तरफ गंदगी का अंबार लगा है. भयंकर कूड़ा डंपिंग केंद्र से पचास हज़ार की आबादी ग्रसित है. गौरतलब है कि शहर के अगमकुआं मंदिर के पास ये कूड़ा डंपिंग केंद्र बनाया गया है.
कैंडिल मार्च निकाला
वहां पर देश के सुप्रसिद्ध रिसर्च सेंटर राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च सेंटर, नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर अगमकुआं, शीतला मन्दिर समेत कई महत्वपूर्ण स्थान है, इसके बावजूद इन जगहों पर कूड़ा डंपिंग केंद्र बनाना यहां के लोगों के स्वास्थ्य से साथ खिलवाड़ करना है. उसी का लगातार विरोध जनसंघर्ष मोर्चा और स्थानीय लोगों की मदद से बिस्कोमान गोलम्बर के पास सरकार और पटना नगर निगम के खिलाफ कैंडिल मार्च निकाला और इस जगह से कूड़ा डंपिंग केंद्र हटाने की मांग की.