पटना:छपरा की सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker of Chhapra) और सरपंच बिंदु देवी की गिरफ्तारी (Bindu Devi Arrested) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसको लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. सामाजिक संगठनों ने इसे पुलिस उत्पीड़न बताया और इस घटना पर आक्रोश जताया.
लोगों ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में पंचायत चुनाव में विवाद (Dispute in Panchayat Election) उत्पन्न कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश है. पटना के इनकम टैक्स चौराहे से कई सामाजिक कार्यकर्ता पटना से छपरा तक पदयात्रा कर उनका समर्थन करेंगे और परसा थाने का घेराव भी करेंगे. इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Letter to CM Nitish Kumar) से जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी को ललन सिंह का चैलेंज- 'हिम्मत है तो RJD अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी हटाने का करे वादा'
बिंदु देवी की गिरफ्तारी से लोगों का पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है. लोगों ने कहा कि बिंदू देवी को अकारण पुलिस ने फंसा कर जेल भेज है. उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने जल्द से जल्द बिंदू देवी को रिहा करने की मांग की और पुलिस के रवैये से आक्रोशित नजर आये.
बता दें कि सारण जिले के परसा प्रखण्ड के आदर्श पंचायत सगुनी की सरपंच बिंदु देवी प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता हैं. जो कि कई जनसंगठनों से जुड़ी हैं. जिन्हें परसा थाने की पुलिस 24 अक्टूबर की देर शाम अंधेरे में गिरफ्तार किया था और बाद में फर्जी मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि बिंदु के दो पट्टीदारों के बीच उसी दिन आपस में झगड़ा हुआ था. मारपीट होते देख बिंदु सरपंच होने के नाते बीच-बचाव करते हुए झगड़े को समाप्त कराया. इस पर पंचायत चुनाव में बिंदु की भागीदारी से वंचित करने के लिए एक पक्ष ने उन्हें मुकदमे में फंसाने की साजिश रचने लगा. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. इसमें कहीं न कहीं पुलिस की भी संलिप्तता है.
लोगों ने बताया कि अंधेरा होने पर थाने की पुलिस आयी और मारपीट करने वाले दोनों पक्षों से न तो पूछताछ किया और न ही किसी को पकड़ा, लेकिन बिंदु देवीसे दुर्व्यवहार करने लगी और अपशब्द बोलते हुए उन्हें घसीटने लगी. इसका प्रतिरोध करने पर उनका बांह मरोड़कर जबरदस्ती जीप में बैठा कर थाने ले गयी. जब बिंदु ने बिना किसी वारंट के रात के अंधेरे में एक महिला सरपंच के साथ गैरकानूनी तरीके से थाने ले जाने की घटना पर प्रतिवाद की और उनके पति पुलिस अधीक्षक सारण सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों को सूचित किए तो पहले थाना प्रभारी बोले की उनको छोड़ रहे हैं फिर पुलिस खुद को फंसता देख, उनकी गिरफ्तारी के घंटों बाद अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए इनका नाम भी एफआईआर में शामिल कर दिया. इस मामले में उनके पति मणिलाल सहित पूरे परिवार के सभी सदस्यों पर केस दर्ज कर दिया गया. जिसमें अधिकांश लोग दिल्ली में रहते हैं. उनका नाम भी प्राथमिकी में फर्जी तरीके से शामिल कर दिया.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पुलिस का दुर्व्यवहार है. एक निष्ठावान सरपंच को पुलिस के द्वारा जबरन जेल भेज दिया जाता है. जिसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके खिलाफ हम लोग लगातार आवाज उठाते रहेंगे और आज हम लोग पटना से पदयात्रा करते हुए छपरा के परसा थाना पहुंचेंगे. जहां थाने का घेराव भी करेंगे और जल्द से जल्द बिंदु देवी की रिहाई की मांग करेंगे.
सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा कुमारी ने बताया कि पुलिस का रवैया सही नहीं है. बिंदु देवी को विपक्ष के मुखिया और सरपंच के द्वारा जबरन जेल भिजवाया गया है. जिसके खिलाफ हम लोग लगातार आवाज उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार में फिल्म सिटी बनाने की कोई योजना नहीं, कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा का बड़ा बयान