बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुनपुन नदी का निरीक्षण करने पहुंचे DM कुमार रवि, लोगों ने किया घेराव - पुनपुन नदी का पानी

पुनपुन के बंगला टोला में प्रभावितों ने डीएम की गाड़ी का घेराव और प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने गाड़ी का घेराव कर डीएम को अपनी समस्या बताई. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि डीएम के सुरक्षा गार्ड उनके साथ सही से पेश नहीं आए.

डीएम का घेराव

By

Published : Oct 3, 2019, 11:07 PM IST

पटना: बिहार में बारिश और बाढ़ के कहर से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, हर जगह पानी ही पानी जमा है. वहीं, पुनपुन नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है. नदी का पानी पूरे इलाके में घुस चुका है. जिसको लेकर पुनपुन नदी का निरीक्षण करने डीएम कुमार रवि पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने डीएम की गाड़ी का घेराव किया और जमकर हंगामा किया.

पानी रोकने की कोशिश

क्या है ग्रामीणों का आरोप?
पुनपुन के बंगला टोला में प्रभावितों ने डीएम की गाड़ी का घेराव किया और प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने गाड़ी का घेराव कर डीएम को अपनी समस्या बताई. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि डीएम के सुरक्षा गार्ड ने उनके साथ सही से पेश नहीं आए. वीडियो बनाकर सवाल पूछने पर गार्ड उनका ने फोन छीन लिया. वहीं, दूसरे लोगों ने कहा कि यहां सरकार की तरफ से कोई भी राहत सामग्री भी नहीं पहुंचाई गई और ना ही किसी ने अब तक सुध नहीं ली है.

देखें रिपोर्ट

अब तक 72 से अधिक मौत
बता दें कि पिछले पांच दिनों की बारिश ने लोगों की काफी मुसीबते बढ़ा दी. एक तरफ जलजमाव ने लोगों को परेशान किया तो दूसरी तरफ पुनपुन नदी में जलस्तर की बढ़ोत्तरी हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पुनपुन नदी का जलस्तर में 5 सेमी तक की वृद्धि हुई है. वही, बारिश और जलजमाव ने 72 से अधिक लोगों की जान ले ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details