बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी में युवक की दिनदहाड़े हत्या, गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल - patna digha road

बताया जाता है कि सोहेल दीघा बाजार में सीजनल फल और सब्जियों का व्यवसाय करता था. रोजाना की तरह वह अपने काम पर ही था. तभी अचानक बस स्टैंड के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने सोहेल को गोली मार दी.

सड़क जाम

By

Published : Nov 5, 2019, 8:02 PM IST

पटना: राजधानी में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है. दीघा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की सरेआम हत्या कर दी. जिसके बाद माहौल रणभूमि में बदल गया. गुस्साए लोगों ने दीघा की सड़क पर जमकर हंगामा किया. लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. जिससे परिचालन कई घंटों तक बाधित रहा.

बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
मृतक की शिनाख्त सैफ उर्फ सोहेल के रुप में हुई है. बताया जाता है कि सोहेल दीघा बाजार में सीजनल फल और सब्जियों का व्यवसाय करता था. रोजाना की तरह वह अपने काम पर ही था. तभी अचानक बस स्टैंड के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने सोहेल को गोली मार दी. जिसमें सोहेल बुरी तरफ से घायल हो गया. हालांकि, लोगों की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस ने कराया मामला शांत
वहीं, इस घटना के बाद आसपास के लोगों का आक्रोश भड़क गया. गुस्साए लोगों ने सड़कों पर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोग पटना-दीघा मुख्य मार्ग पर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे और सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details