पटनाःराजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है. आलम यह है कि अभी भी बारिश का पानी 2 से 3 फीट तक जमा है. जलजमाव को लेकर राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू जगनपुरा इलाके के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. स्थानीय लोगों ने आगजनी कर अपना विरोध जताया है. साथ ही सरकार से इलाके में जमा गंदा पानी निकालने की मांग की है.
पटनाः जनप्रतिनिधि और नगर निगम भी नहीं दिला पाये जलजमाव से निजात, फूटा लोगों का गुस्सा - नगर निगम
लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधी, नगर निगम और जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई मदद नहीं मिल रहा. इलाकें में अलग-अलग बिमारियां फैल रही है. ऐसे में लोग कहां जाएं. वहीं स्थानीय बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो रहे हैं.
बता दें कि पटना बाईपास स्थित जगनपुरा इलाको में करीब 20 दिनों से पानी का जमा है. गंदा पानी नहीं निकले के कारण लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. वहीं, इलाके में कई लोग डेंगू से पीड़ित हैं. दूसरी तरफ कई बिमारियां फैल रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 20 दिनों से बारिश का पानी जमा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर निगम और जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी पानी नहीं निकाला गया है. लोग मृत पशुओं को इसी पानी में फेंक रहे हैं. जिससे बिमारियां फैल रही है. ऐसे में घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. कई लोग दूसरे जगह जाकर रहने को मजबूर हैं.
पानी निकासी और नाला निर्माण की मांग
पानी निकासी नहीं होने से न्यू जगनपुरा इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी और प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने पानी निकालने के साथ नाला निर्माण की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.