बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः गंदे पानी की सप्लाई से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन - people protest in patna

राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में पानी की समस्या और गंदे पानी की सप्लाई से परेशान लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की मांग की.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Mar 4, 2021, 2:09 PM IST

पटनाः राजधानी के मालसलामी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 70 और 71 में पेयजल समस्या लगातार बरकरार है. यहां के स्थानीय लोग गंदा पानी पीने को मजबूरहैं. कई बार शिकायत के बाद इन्हें आश्वासन भी मिला लेकिन इनकी समस्या जस की तस है. जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद व निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर प्रदर्शन किया.

पटना की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर
निगम पार्षद के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन करने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर बोरिंग होने के कारण लगातार गंदा पानी आ रहा है. उसी पानी को मजबूरन पीना पड़ रहा है. सरकार नलजल योजना चला रही है फिर भी राजधानी पटना की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है. इसलिए मजबूरन हमें प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में गंदा पानी पीने को मजबूर नौनिहाल, अब तो जागो सरकार

वहीं, इस संबंध में निगम पार्षद विनोद कुमार ने बताया कि बोरिंग मरम्मत का कार्य चल रहा है. जल्द ही पानी की समस्या खत्म हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details