बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पानी चाहिए सड़क चाहिए', पार्षद के खिलाफ लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन - उपमहापौर मीरा देवी

लोगों का कहना है कि इस इलाके में हल्की बारिश के कारण सड़कों पर पानी जम जाता है. नालियों की समस्या भी जटिल है. उन्होंने ये भी कहा कि यहां को लोगों को पीने के पानी तक सरकार मुहैया नहीं करा रही है.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Feb 4, 2020, 10:20 AM IST

पटना: जिले के शरीफागंज के वार्ड नंबर 72 में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने नगर निमग और पथ निर्माण मंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यहां अच्छी सड़क, पीने का पानी और बोरिंग की वय्वस्था नहीं है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए. साथ ही स्थानीय पार्षद और उपमहापौर मीरा देवीके विरोध में नारेबाजी भी की.

लोगों का कहना है कि इस इलाके में हल्की बारिश के कारण सड़कों पर पानी जम जाता है. नालियों की समस्या भी जटिल है. उन्होंने ये भी कहा कि यहां को लोगों को पीने के पानी तक सरकार मुहैया नहीं करा रही है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि यहां के जनप्रतिनिधि को कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन एक बार भी सुध नहीं लिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

'चुनाव में नहीं देंगे वोट'
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आने वाले चुनाव में वोट नहीं देने का वादा भी किया. लोगों ने कहा कि जब तक यहां की सड़के नहीं बनेंगी तब तक कोई वोट नहीं देगा. स्थानीय लोगों ने पथ मंत्री नंद किशोर यादव से भी गुहार लगाई कि जल्द से जल्द लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details