पटना: नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं की अविलंब रिहाई को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन - पटना समाचार
जिले में बुद्धा स्मृति पार्क के पास सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मानवाधिकार कार्यकर्ता और नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में जानबूझकर फसाया जाता है.
![पटना: नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं की अविलंब रिहाई को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन people protest against immediate release of civil rights activists](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:19:29:1602550169-bh-pat-02-protest-against-government-to-release-father-sten-swami-pkg-bh10042-12102020181712-1210f-02570-896.jpg)
पटना:जिले मेंनागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं की अविलंब रिहाई को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया.लोगों ने मानवाधिकार कार्यकर्ता और झारखंड में जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ने वाले फादर स्टेन स्वामी और अन्य नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया है .
समाजिक कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
पटना के बुद्धा स्मृति पार्क के पास सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मानवाधिकार कार्यकर्ता और नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में जानबूझकर फसाया जाता है. इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाता है.