पटना:राजधानी में चोर अब घरों के साथ-साथ मंदिरों को भी अपना निशाना बनाने में जुट गए हैं. ताजा मामला पटना सिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित बेलवरगंज इलाके का है. जहां रात में चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर सैकड़ों वर्ष पुराने अष्टधातु की बनी भगवान शिव और पार्वती की लाखों रुपये से ऊपर की कीमती मूर्ति की चोरी कर ली.
पटना: मूर्ति चोरी से आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, जमकर काटा बवाल - पटना सिटी में हंगामा
पटना में मूर्ति चोरी से आक्रोशित लोगों ने घंटों हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने आगजनी कर रोड जाम कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
idol theft in patna
इलाके में सनसनी
मूर्ति चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आस्था से जुड़े लोग इस घटना से काफी आक्रोशित हैं और आगजनी कर रोड जाम कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
मूर्ति चोरी की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मूर्ति चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.