बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बरकरार, पीड़ितों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - water logging in patna

पटना के बाजार समिति चौराहे के पास बहादुरपुर गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगभग 4 फीट तक बारिश का पानी जमा है. जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पीड़ितों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Oct 6, 2019, 8:04 PM IST

पटना:राजधानी में पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. जलजमाव की वजह से लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है. शनिवार को बहादुरपुर इलाके के लोगों ने बाजार समिति चौराहे के पास सड़क जाम कर आगजनी की. इस दौरान गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी

4 फीट तक बारिश का पानी जमा
दरअसल, बहादुरपुर गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगभग 4 फीट तक पानी जमा है. बहादुरपुर गांव के लोगों का आरोप है कि कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है. बारिश की वजह से उनके गांव के कई पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि गांव जाने का जो मुख्य मार्ग, वहां भी बारिश का गंदा पानी जमा है. जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी

अधिकारी नहीं ले रहे सुध
स्थानीय लोगों का कहना है कि वोट लेने के समय सभी नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं. लेकिन परेशानी आने पर कोई भी नेता या कार्यकर्ता उनकी मदद करने नहीं पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस जलजमाव का जवाब जनता वोट के जरिए देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details