बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई मौत के बाद भड़का लोगों का आक्रोश, सड़क जामकर की आगजनी

पटना में सालों से झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों पर अक्सर प्रशासन के डंडे चलते रहते हैं. एक बार फिर पटना में गरीबों की झोपड़ी तोड़ने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. पटना के मलाही पकड़ी इलाके में हुए पुलिस के लाठीचार्ज में घायल शख्स की मौत हो गई है.

जाम
जाम

By

Published : Oct 6, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 3:30 PM IST

पटनाःपत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी इलाके में अतिक्रमण (Encroachment) हटाने के दौरानलाठीचार्ज में घायल व्यक्ति राजेश ठाकुर की बुधवार की सुबह मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों ने उसके शव को सड़क पर रखकर मलाई पकड़ी चौक को जाम कर दिया. इस कारण इलाके में यातायात (Transportation) पूरी तरह से बाधित हो गया.

पटना में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

स्थानीय लोगों ने तकरीबन 3 घंटे तक मलाही पकड़ी चौक को जाम कर दिया. इस कारण इस इलाके में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यातायात बाधित होने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने जाम को हटाने की पुरजोर कोशिश की.

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले स्थानीय लोगों ने राजेश के शव को मलाही पकड़ी चौक पर रखकर आगजनी और प्रदर्शन किया. साथ ही उनके पुनर्वास और मुआवजे की मांग की.

देखें वीडियो

दरअसल पटना में निर्माणाधीन मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर मंगलवार को मलाही पकड़ी इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया था. मलाही पकड़ी चौराहे को जाम कर रहे लोगों का आरोप है कि इस लाठीचार्ज में राजेश ठाकुर नाम के एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगी. जिसकी मौत बुधवार की सुबह हो गई.

वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी लगातार प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में जुटे रहे. बावजूद इसके लोग झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के पुनर्वास और मृतक राजेश ठाकुर के मुआवजे की मांग पर अड़े नजर आए.

गौरतलब है कि राजेश ठाकुर मलाही पकड़ी इलाके में झुग्गी में रहता था और चाय की दुकान चलाता था. राजेश ठाकुर की दो बेटी और दो बेटे हैं. वो मूल रूप से लखीसराय जिले का रहने वाला बताया गया है.

ये भी पढ़ेंःपटना में किन्नरों का हंगामा, पैसे नहीं मिलने पर दुकानदार से मारपीट और दुकान में की तोड़फोड़

Last Updated : Oct 6, 2021, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details