बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः मलाही पकड़ी चौक पर धरने पर बैठे माले विधायक, मुआवजा मिलने के बाद शांत हुए स्थानीय

पटना के मलाही पकड़ी में हुए लाठीचार्ज में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने मलाही पकड़ी चौक को पांच घंटों तक जाम कर रखा. कटिहार के माले विधायक भी मौके पर पहुंचे और धराने पर बैठ गए. पढ़ें पूरी खबर...

पटना
पटना

By

Published : Oct 6, 2021, 3:46 PM IST

पटना: बिहार के पटना में स्थानीय लोगों ने मलाही पकड़ी चौक को जाम कर आगजनी की. लोगों ने लगातार 5 घंटे तक हंगामा किया. सभी लोगों की मांग थी कि एक दिन पहले पुलिस द्वारा हुए लाठीचार्ज में मारे गए व्यक्ति को मुआवजा दिया जाए. मलाही पकड़ी चौक पहुंचे कटिहार के माले विधायक महबूब आलम मांगों के समर्थन में घंटों बीच चौराहे पर बैठे रहे. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण (Encroachment) हटाने पहुंची पुलिस ने बर्बरता दिखायी है.

यह भी पढ़ें- पटना: अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई मौत के बाद भड़का लोगों का आक्रोश, सड़क जामकर की आगजनी

बता दें कि एक दिन पहले पुलिस पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी इलाके में अतिक्रमण हटाने गई थी. जिस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. अगले दिन ही उसकी मौत हो गई. इसी को लेकर पुलिस ने घंटों प्रदर्शन किया.

देखें वीडियो

पटना के मलाही पकड़ी चौक को जाम किए लोगों ने घंटों सरकार और प्रशासन के विरोध में नारे लगाए. इस दौरान हालात को काबू करने के लिए मौके पर पांच थानों की पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी भी मौजूद रही. हालांकि प्रदर्शनकारियों के आगे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की एक न चली. मृतक को उचित मुआवजा और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के पुनर्वास की मांग को लेकर कटिहार के माले विधायक महबूब आलम घंटों मलाही पकड़ी चौक पर धरने पर बैठे रहे.

इस दौरान उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. मौके पर मौजूद विधायक को धरने से उठाने के लिए एसडीएम स्तर के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. बावजूद इसके घंटों माले विधायक बीच सड़क पर अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे रहे.

आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को 20 लाख और एक सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे. हालांकि घंटों चले हंगामे के बाद मौके पर मौजूद जिला प्रशासन की टीम ने मृतक के परिजनों और मौके पर मौजूद माले विधायक को काफी समझाने बुझाने के बाद और पीड़ित परिजनों को 20 हजार रु का मुआवजा राशि देने के बाद वे सड़क से हटे.

मुआवजा मिलने के बाद घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क से मृतक की बॉडी को हटाया तब जाकर यह हंगामा शांत हुआ. हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद सदर एसडीएम ने कहा कि पूरे मामले की जांच करने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- पटना में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details