पटना: लोक आस्था के पर्व छठ का आज दूसरा दिन है. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से प्रचार किया जा रहा है. लोगों से घर पर ही छठ पर्व करने की अपील की जा रही है. पटना में इस प्रचार का असर दिख रहा है. अधिकतर लोग घर पर छठ करने की तैयारी कर रहे हैं.
कोरोना को लेकर किए जा रहे प्रचार का हो रहा असर, घर पर छठ करने की तैयारी कर रहे लोग
जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पटना के सुरक्षित सभी घाटों पर की जा रही तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 10 साल से कम उम्र के बच्चों और सीनियर सिटीजन को घाट पर आने की मनाही है.
दूसरी ओर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पटना के सुरक्षित सभी घाटों पर की जा रही तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 10 साल से कम उम्र के बच्चों और सीनियर सिटीजन को घाट पर आने की मनाही है.
छठ पर्व के पहले दिन बुधवार को नहाय खाए को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर आकर स्नान किया. इसके बाद पूजा की और गंगा जल को पीतल के बर्तन में रखकर अपने घर ले गए. घरों में व्रती महिलाओं ने कद्दु की सब्जी, चावल और साग का प्रसाद बनाया और उसे ग्रहण किया. आज छठ पूजा का दूसरा दिन खरना है. आज व्रती महिलाएं खरना का प्रसाद बनाएंगी. इस प्रसाद को बहुत शुभ माना जाता है.