बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर किए जा रहे प्रचार का हो रहा असर, घर पर छठ करने की तैयारी कर रहे लोग

जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पटना के सुरक्षित सभी घाटों पर की जा रही तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 10 साल से कम उम्र के बच्चों और सीनियर सिटीजन को घाट पर आने की मनाही है.

Patna chhath puja
गंगा घाट

By

Published : Nov 19, 2020, 5:43 AM IST

पटना: लोक आस्था के पर्व छठ का आज दूसरा दिन है. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से प्रचार किया जा रहा है. लोगों से घर पर ही छठ पर्व करने की अपील की जा रही है. पटना में इस प्रचार का असर दिख रहा है. अधिकतर लोग घर पर छठ करने की तैयारी कर रहे हैं.

छठ पूजा के लिए गंगा के घाट को तैयार करते मजदूर.

दूसरी ओर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पटना के सुरक्षित सभी घाटों पर की जा रही तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 10 साल से कम उम्र के बच्चों और सीनियर सिटीजन को घाट पर आने की मनाही है.

नहाय खाए का प्रसाद ग्रहण करतीं व्रती महिला.

छठ पर्व के पहले दिन बुधवार को नहाय खाए को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर आकर स्नान किया. इसके बाद पूजा की और गंगा जल को पीतल के बर्तन में रखकर अपने घर ले गए. घरों में व्रती महिलाओं ने कद्दु की सब्जी, चावल और साग का प्रसाद बनाया और उसे ग्रहण किया. आज छठ पूजा का दूसरा दिन खरना है. आज व्रती महिलाएं खरना का प्रसाद बनाएंगी. इस प्रसाद को बहुत शुभ माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details