पटना:राजधानी में लोगों नेईद-उल-फितरके मौके पर घर में ही नमाज अदा की. नमाजियों ने अल्लाह ताला सेकोरोना महामारी के खत्म होने की दुआ मांगी. राज्य में भी ईद-उल-फितर का पर्व आज कोरोना गाहडलाइन को ध्यान में रखकर मनाया जा रहा है. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है. आप सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें. आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें :पटना: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह, हर दिन 200 लोगों को लग रहा टीका
घरों में अदा की गई नमाज
ईद के अवसर पर आज पटनावासियों ने अपने-अपने घरों में ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए नमाज अदा की है. वहीं पटना के प्रोफेसर सरवर आलम ने कहा कि ईद की नमाज ईदगाह में ही होनी चाहिए. लेकिन महामारी के समय लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए हमारे रसूल ने भी अपने घरों में ही रहकर इबादत करने की हिदायत दी है. सरकार का भी आदेश है. इसलिए हम लोग घर में ही ईद की नमाज अदा कर रहे हैं.