पटनाःबिहार में इन दिनों लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. साथ ही कोरोना का संक्रमण अब खास लोगों तक भी पहुंच चुका है और हर पल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में बिहार सरकार एक बार फिर से पूरी तरह से सख्त नजर आ रही है. बिहार के कई जिलों के विभिन्न इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं शादी समारोह को लेकर भी सरकार ने आदेश जारी किया है.
शादी-विवाह करने वाले को स्थानीय थाना को करना होगा सूचित
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के मुताबिक अगर आप शादी समारोह या ऐसा कोई भी आयोजन कर रहे हैं. जिसमें निमंत्रण कार्ड बांटकर लोगों को बुलाया जा रहा है, तो कार्ड बांटने से पहले आपको स्थानीय थाना को सूचित करना अनिवार्य होगा. अगर ऐसा नहीं किए तो आप के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
कार्यक्रम की जानकारी नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई
बिहार में लगातार शादी-विवाह में जा रहे लोगों में भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. जिसके बाद बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि अब उनके घरों में शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम होंगे तो नजदीकी थाना को इनफॉर्म करना अनिवार्य होगा.
शादी समारोह में जाने की वजह से लोग होते हैं संक्रमित
गुप्तेश्वर पांडे बताते हैं कि हाल ही में करोना को लेकर मुख सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की एक बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है और इसकी सूचना सभी थानाध्यक्षों के साथ-साथ होटल बैंक्विट हॉल, मैरिज हॉल, कमेटी हॉल या विवाह परिसर संचालकों को दे दी गई है. आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों शादी समारोह में जाने की वजह से काफी लोग संक्रमित हुए हैं. जिसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी थाना को अलर्ट किया है.