बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना से सलामती के लिए किया गया अखंड पाठ और हवन - Corona vaccine

स्थानीय रेणु देवी ने बताया कि हमलोग अपने गांव के साथ देश के सभी लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना ने हर तबके के लोगों को प्रभावित किया है.

patna
patna

By

Published : Feb 1, 2021, 1:54 PM IST

पटना: जिले के फुलवारीशरीफ स्थित जानीपुर गंव के लोगों कोरोना से सलामती के लिए अखण्ड कीर्तन और हवन किया. इस दौरान गांव के लोगों के अलावा दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना की. लोगों ने देशवासियों की सलामती के लिए प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें- बजट 2021-22 : रेलवे को मिले रिकॉर्ड ₹ 1,10,055 करोड़

हर तबके के लोगों को कोरोना ने किया प्रभावित
स्थानीय रेणु देवी ने बताया कि हमलोग अपने गांव के साथ देश के सभी लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना ने हर तबके के लोगों को प्रभावित किया है. हम इस पूजा से समाज को एक होने का संदेश देने का काम कर रहे हैं. अभी हम सबको अपने हौसले को बुलन्द कर एकता का बिगुल फूंकने का काम करना है.

ये भी पढ़ें-बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे

लगाया जा रहा कोरोना वैक्सीन का टीका
बता दें कि पूरे देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीका देने का ऐलान किया है. स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details