बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pulwama Attack: शहीदों को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि, बोले- 'वीर जवानों की कुर्बानी को याद रखना चाहिए' - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में पुलवामा शहीदों को लोगों ने श्रद्धांजलि (People Paid Tribute To Pulwama Martyrs) दी. 'एक दीप शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन कर सत्यमूर्ति परिसर में सैकड़ों दीप जलाकर उन शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

पुलवामा शहीदों को पटना के लोगों ने श्रद्धांजलि दी
पुलवामा शहीदों को पटना के लोगों ने श्रद्धांजलि दी

By

Published : Feb 14, 2023, 9:30 PM IST

पटना:पुलवामा में हमारे देश के 40 वीर जवान वर्ष 2019 के 14 फरवरी को शहीद हो गए थे. आज उनकी शहादत की पुण्यतीथि है. राजधानी पटना के विधानसभा गोलम्बर पर मौजूद सत्यमूर्ति परिसर पहुंचकर पुलवामा (Pulwama Attack) शहीद वीर जवानों की याद में सैकड़ों युवाओं ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहे. 'एक दीप शहीदों के नाम' से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

ये भी पढ़ें-मार्शमेलो के शो में रखा गया पुलवामा शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन

पुलवामा शहीद जवानों को नमन :सत्यमूर्ति परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा रहा था. युवकों के हाथों में तिरंगा झंडा था और वो भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया और पटना की उप मेयर रजनी देवी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने भी शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

"आज एक ओर युवा वैलेंटाइन डे मना रहे हैं पर उन युवाओं को अपने देश के उन वीर जवानों की कुर्बानी को भी याद रखना चाहिए. ऐसे ही कुछ युवाओं की बंद पड़ी आंखों को खोलने के लिए और पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी पटना के युवाओं ने मिलकर आयोजित किया है"- राहुल देव, स्थानीय

पुलवामा शहीदों को नम आखों से किया गया याद :दरअसल 4 फरवरी 2019 का दिन पूरे देश के लिए काला अध्याय की तरह है. गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला से पूरा देश दहल गया था. इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हुए और 35 जवान जख्मी हुए. उन जवानों की शहादत को 4 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसको लेकर देश कई हिस्सों मे पुलवामा शदीहों को कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details