पटना: बिहार में कोरोना महामारी से निपटने के लिएमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सभी जिलों के डीएम और एसपी की बैठक के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की. इस बैठक में राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू समेत कई अहम फैसले लिए हैं. नई गाइडलाइन को लेकर पटनावासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोग पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना के खिलाफ जंग: CM नीतीश ने नाइट कर्फ्यू समेत लिए कई बड़े फैसले
नई गाइडलाइन पर लोगों की प्रतिक्रिया
रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बिहार में कर्फ्यू लगा दिया गया है ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन लोगों का मानना है कि इससे कोई फायदा नहीं होने वाला. जनता सरकार से प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन की मांग कर रही है.
जो गाइडलाइन आया है हम लोग उसका पालन करेंगे. मास्क लगाकर ही सड़क पर निकलेंगे. ज्यादा से ज्यादा कोशिश होगी कि गाइडलाइन का पालन करें.-रंजीत कुमार, स्थानीय
'सरकार ने जो नया कोरोना गाइडलाइन जारी किया है उससे पटना के लोगों को कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि मरीजो की संख्या बढ़ रही है और यहां पर पूर्ण तरह से लॉकडाउन होना चाहिए था. नाइट कर्फ्यू से कोई फायदा नहीं होने वाला है. अधिकांश लोग 9 बजे रात के बाद निकलते ही नहीं हैं तो फिर नाईट कर्फ्यू का क्या मतलब है.' - प्रभु जी, स्थानीय
पूर्ण लॉकडाउन की मांग
लोगों का कहना है कि जिस तरह से कोरोना फैल रहा है उसमें नाइट कर्फ्यू कारगर साबित नहीं होगा. दरअसल सरकार के नए गाइडलाइन के मुताबिक सभी सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पुल, पार्क और उद्यान बंद रहेंगे. सरकारी और निजी कार्यालय 5 बजे तक बंद हो जाएंगे. सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह के सरकारी, निजी आयोजन पर रोक रहेगा. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा.
यह भी पढ़ें-बिहार में कोरोना से हाहाकार: सदर अस्पताल में बेड फुल... फर्श पर मरीज